सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर नेटिजन्स हैरान और सहमे हुए हैं. इस वीडियो में एक शख्स रात के 3 बजे अपनी बेटी के कमरे में जाता है, क्योंकि उसे वहां से अजीब-सी हंसी की आवाज सुनाई दे रही थी. लेकिन वहां जाते ही जो मंजर उसने देखा, वो किसी के (man saw in daughters room) भी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी था.
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी-सी बच्ची कमरे में अलमारी के बगल में फर्श पर अकेली बैठी हुई है. पहले तो शख्स को सब कुछ नॉर्मल लगा, लेकिन तभी अचानक अलमारी से दो डरावने हाथ निकलते हैं और बच्ची के बालों से खेलने लगते हैं. यह देख शख्स बुरी तरह घबरा जाता है और दौड़कर अपनी बेटी के पास जाता है, लेकिन तब तक हाथ गायब हो चुके थे.