सावन की दूसरी सोमवारी पर मध्य प्रदेश का धार्मिक नगर उज्जैन बाबा महाकाल की भक्ति में पूरी तरह सराबोर नजर आया. विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के 2:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोले गए और परंपरागत भस्म आरती हुई. मंदिर परिसर जय श्री महाकाल के (royal ride will come out) जयघोष से गूंज उठा.
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा के अनुसार, भस्म आरती से पूर्व भगवान वीरभद्र का पूजन किया गया. इसके बाद चांदी के मुख्य द्वार खोले गए और गर्भगृह में स्थित सभी देव प्रतिमाओं का पूजन किया गया.