शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र शिवपुरी में भाजपा शासित नगर पालिका के अध्यक्ष के खिलाफ पार्टी के ही आधे पार्षदों के विरोध को झटका लगा है। अविश्वास प्रस्ताव को मजबूरन वापस लेने के बाद अब उनके सामूहिक इस्तीफे को भी कलेक्टर ने अमान्य कर दिया है। ऐसे में फिलहाल जहां नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा (resignation of all 18 councilors is invalid) की कुर्सी से खतरा टल गया है वहीं भाजपा को भी पार्षदों को मनाने का समय मिल गया है।
resignation of all 18 councilors is invalid – शिवपुरी नगर पालिका में ढाई माह से चल रहा विवाद प्रदेश सरकार व भाजपा संगठन के लिए मुश्किल बन गया है क्योंकि यहां नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ भाजपा के ही आधे से ज्यादा पार्षदों के साथ कुछ कांग्रेसी व निर्दलीय पार्षद लामबंद हैं। पार्टी पदाधिकारी लगातार उन्हें संतुष्ट करने के लिए कई बैठकें कर चुके हैं फिर भी 26 पार्षदों ने नपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला दिया था।