जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले में आतंकी फारुख अहमद का नाम सामने आया है. आतंकियों ने पहलगाम हमले के लिए ओवरग्राउंड वर्करों का नेटवर्क तैयार किया, जिन्होंने FT यानी हमले में शामिल पाकिस्तानी (the real culprit of pahalgam attack) आतंकियों की मदद की. फारुख लश्कर का टाप कमांडर है और PoK में छिपा बैठा है.

इसे भी पढ़ें – धर्म पूछकर पहले भी मारते थे आतंकी, पंजाब में हिंदुओं को छोड़कर सिखों को मारते थे: गुलाम नबी आजाद

पिछले दो सालों में इसी आतंकी के ओवरग्राउंड वर्कर की मदद से कई आतंकी हमले अंजाम दिए गए हैं. सबसे कायराना आतंकी हमला पहलगाम का है. पाकिस्तान के तीन सेक्टर से ये कश्मीर में घुसपैठ कराता है. इसके पास घाटी के पहाड़ी रास्तों की बहुत अच्छी जानकारी है.

इसे भी पढ़ें – किसी भ्रम में न रहे पाकिस्तान…बातचीत का वक्त खत्म, पहलगाम हमले पर भड़के फारूक अब्दुल्ला

the real culprit of pahalgam attack – कुपवाड़ा के रहनेवाले इस आतंकी का घर कुछ दिनों पहले सुरक्षाबलों ने जमींदोज किया था. 1990 से 2016 तक ये लगातार पाकिस्तान और भारत आता जाता रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद इसके कई साथियों को हिरासत में लिया गया है. पिछले दो सालों से ये सिक्योर्ड ऐप के जरिए पाकिस्तान में बैठकर अपने नेटवर्क के लोगों से बात करता है.

Share.
Exit mobile version