देवभूमि उत्तराखंड की केदारनाथ धाम यात्रा अपने अंतिम चरण में है. 23 अक्टूबर को भैया दूज के मौके पर बाबा केदारनाथ का कपाट बंद होने जा रहा है. मंदिर का कपाट बंद होने के साथ ही (Helicopter booking full) केदारनाथ धाम के लिए संचालित होने वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं भी बंद हो जाएंगी. 12 अक्टूबर तक की बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है.
अब यात्री 13 से 21 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए अपने टिकट बुक कर सकेंगे. इसके बाद हेली सेवा की कोई और बुकिंग उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि बीच में मौसम खराब होने के चलते यात्रा को कई बार रोका गया, लेकिन अब मौसम सही होने पर यह यात्रा अंतिम दिनों में जोर पकड़ रही है. भारी संख्या में लोग यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – हिमाचल-उत्तराखंड में दोहरी स्थिति! समय से पहले बर्फबारी से पर्यटक खुश, लेकिन IMD ने जारी किया रेड अलर्ट