दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे एक आधुनिक औद्योगिक शहर बसाया जाएगा. हरियाणा सरकार इस शहर को बसाने का काम करने जा रही है. सरकार के इस कदम से रियल एस्टेट बाजार ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. साथ-साथ (new city of Delhi NCR) किसानों की समृद्धि के भी नए दरवाजे खुलेंगे.
new city of Delhi NCR – इस औद्योगिक शहर को बसाने के लिए फरीदाबाद और पलवल के नौ गांव की नौ हजार एकड़ जमीन ली जाएगी. किसान सरकार के ebhoomi.jamabandi.com.nic.in पर आवेद कर सकते हैं. पोर्टल पर सिर्फ 31 अगस्त 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. जिन गांवों मे ये नौ हजार एकड़ जमीन किसानों से खरीदी जाएगी, उनमें फरीदाबाद के छांयसा और मोहना, पलवल के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा, थंथरी गांव शामिल हैं.