झारखंड के जमशेदपुर में दो युवतियों से गैंगरेप की घटना सामने आई है, जहां चार युवकों ने दो सहेलियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी युवक पहले दोनों युवतियों को पार्टी करने के बहाने बहला फुसकाकर एक होटल में ले गए. इसके बाद उन्हें जबरदस्ती खूब शराब पिलाई. जब युवतियां नशे में (Four youths gang raped two friends) धुत होकर अपने होश खो बैठी तो युवकों ने उनके साथ दरिंदगी की.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में IED ब्लास्ट : CRPF जवान शहीद, हमले में विधायक का भाई भी घायल
ये मामला साकची थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां स्थित एक होटल में दो सहेलियों के साथ उनके जानने वाले कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. वह दोनों युवतियों को पार्टी करने के बहाने एक होटल में गए. वहां ले जाकर उन्होंने सहेलियों को जमकर शराब पिलाई. इसके साथ ही उन्हें कई तरह की चीजें भी खिलाई. इसके बाद चारों ने युवतियों के साथ एक-एक कर गैंगरेप किया.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास की खौफनाक बलि: लोहरदगा में पति-पत्नी और बच्चे का ट्रिपल मर्डर
Four youths gang raped two friends – जब युवतियों को होश आया तो वह वहां से भाग निकलीं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित युवतियों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई. इसके बाद साकची थाना की पुलिस ने गैंगरेप की घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान तरुण शर्मा, करण कुमार राणा, कैलाश मिश्रा और रौनक कुमार दास के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में होटल के मालिक समेत होटल के तीन कर्मचारी शामिल हैं.