बॉडीबिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुमन का 9 अक्टूबर, 2025 को निधन हो गया। बॉडीबिल्डर के परिवार ने उनके फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने भोग और अंतिम अरदास के (last Ardaas on this day) बारे में लिखा है। बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का भोग और अंतिम अरदास गुरुवार, 23 अक्टूबर, 2025 को दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक जालंधर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल हाउस में आयोजित किया जाएगा।

last Ardaas on this day – आपको बता दें कि जालंधर के बस्ती शेख स्थित घई नगर निवासी घुमन की अमृतसर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिस पर मृतक के समर्थकों ने डॉक्टरों पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया था। दरअसल, वीरेंद्र को उनके बाइसेप्स की एक छोटी सी सर्जरी के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि सर्जरी के दौरान उन्हें 2 बार दिल का दौरा पड़ा और करीब 53 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई।