मध्य प्रदेश के भोपाल के निशातपुरा में कचरे के ढेर में एक नवजात शिशु के मिलने से सनसनी फैल गई. यहां किसी ने बोरी में भरकर नवजात को फेंक दिया. कचरे के ढेर में पड़ी (the innocent sack and thrown on the road) बोरी से बच्चे की रोने की आवाज सुनकर एक बीएमडब्ल्यू कार चला रहे एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अब बच्चे को फेंकने वालों की तलाश में जुट गई है. इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं.
the innocent sack and thrown on the road – निशातपुरा थाना पुलिस ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार चालक मुस्ताक खान करोंद क्षेत्र में पीले क्वाटर के पास टॉयलेट के लिए रुका था. तभी कचरे के ढेर में पड़ी एक बोरी में से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. ड्राइवर ने बच्चे को बोरी से निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने नवजात को उपचार के लिए कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल नवजात की हालत स्थित है. डिस्चार्ज होने के बाद इसे बाल कल्याण समिति को सौंपा जाएगा.
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस
निशातपुरा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से शिशु को फेंकने वालों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं. नवजात शिशु बोरी के अंदर एक कपड़े में लिपटा था. कपड़े के आधार पर फेंकने वालों की तलाश की जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे के माता-पिता की तलाश की जा रही है.
10 दिनों में तीसरी घटना
भोपाल में बीते 10 दिनों में नवजात को फेंकने की ये तीसरी घटना है. इससे पहले ईंटखेड़ी की झाड़ियां में भी एक नवजात को बिलखते हुए राहगीरों ने देखा था. इसके अलावा एयरपोर्ट रोड स्थित दाता कॉलोनी के पास भी एक नवजात का शव मिला था.