बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा हाई हो चुका है. बिहार के तमाम दिग्गज नेता इस समय दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. यही कारण है कि इस समय बिहार की पूरी राजनीति दिल्ली शिफ्ट (political turmoil intensifies) हो चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली में इस समय बिहार चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. एक तरफ जहां पार्टी लेवल की बैठकें की जा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन और एनडीए की भी बैठक हो रही हैं. हालांकि इन बैठकों के बाद भी अब तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है. यही वजह है कि सभी की निगाहें राजधानी दिल्ली पर टिकी हुई हैं.
political turmoil intensifies – बिहार का पूरा सियासी कुनबा फिलहाल दिल्ली में है. बिहार के कुरुक्षेत्र के सारे महारथी दिल्ली पहुंच गए हैं, यहां बिहार को लेकर बैठक दिल्ली में हो रही हैं. दिल्ली में ही बीजेपी, लोजपा की बैठक हो रही है. चिराग पासवान, जीतन मांझी और उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली में ही मौजूद हैं. बीजेपी हो या कांग्रेस लगभग हर राजनीतिक दल के नेता इस समय दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. इसके साथ ही सब लोग ज्यादा से ज्यादा सीट लेने की कोशिश में भी हैं.
नड्डा के आवास पर मांझी-शाह की बड़ी बैठक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी भी शामिल हुए थे. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए अमित शाह भी नड्डा के आवास पर पहुंचे थे. तीनों नेताओं के बीच में काफी देर तक बैठक हुई. चर्चा है कि मांझी 10 सीटों पर अड़े हैं जबकि बीजेपी उन्हें 7 सीट ऑफर कर रही है.