बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड को उसका पहला डॉन देने वाला डायरेक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहा. साल 1978 में डॉन फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अपने करियर में एक ही बड़ी फिल्म बनाई जो सुपरहिट रही. फिल्म के गाने भी खूब पसंद किए गए थे और आज भी इस फिल्म के सीक्वल बन रहे हैं. इस दुखद अवसर पर डॉन फ्रेंचाइजी को नई दिशा देने वाले फरहान अख्तर ने भी (goodbye to the world) ऑरिजनल फिल्म बनाने वाले मेकर के गुजर जाने पर उन्हें ट्रिब्यूट दिया है.
डॉन के पर्दे के पीछे का हीरो नहीं रहा
चंद्र बरोट की वाइफ दीपा बरोट ने इस दुखद जानकारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि चंद्र बरोट पिछले 7 सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे. ये फेफड़ों की एक ऐसी दुर्लभ बीमारी है जिसमें इंसान के फेफड़े फूलने लग जाते हैं और सांस लेने में दिक्कत होती है. उनका इलाज गुरु नानक अस्पताल में हो रहा था और वे डॉक्टर मनीष शेट्टी की देखरेख में थे. इससे पहले उनका इलाज जसलोक अस्पताल में भी चल रहा था जहां उन्हें भर्ती कराया गया था.
47 साल पहले आई डॉन हिट थी या फ्लॉप?
डॉन एक ऐसी फिल्म रही है जिसने बॉलीवुड में फिल्म मेकिंग का ट्रेंड ही बदल दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि बाद में शाहरुख खान को लेकर डॉन का रीमेक किया गया. इसके दो पार्ट्स आए. अब नए कलाकारों के साथ डॉन 3 भी आने की तैयारी में है जिसका (goodbye to the world) निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं.