हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. बदमाश पर हत्या और डकैती जैसे ही कई मामले में दर्ज है. बीते काफी समय से दिल्ली पुलिस उसकी (Doctor murder accused killed) तलाश में जुटी हुई थी. मगंलवार तड़के पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई है. पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी है. इस बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते उसे मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढ़ें – हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई Thar; पांच लोगों की मौत
हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में नेपाल मूल के कुख्यात बदमाश भीम जोरा को एनकाउंटर में मार गिराया. जोरा पर दिल्ली में डॉक्टर की हत्या और फिर डकैती करने का आरोप था. इसके अलावा उस पर गुरुग्राम में भाजपा महरौली जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर से 22 लाख की चोरी का भी आरोप था. दिल्ली पुलिस ने भीम जोरा पर एक लाख का इनाम था. मंगलवार सुबह पुलिस को भीम जोरा की सूचना मिली.
इसे भी पढ़ें – छात्रा से क्लास में पोछा लगवाने वाले प्रिंसिपल पर गिरेगी गाज! मानवाधिकार आयोग ने लिया एक्शन