Tesla in India इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला 2021 में भारत आ सकती है- नितिन गडकरी:
पिछले साल एक ट्वीट के जवाब में टेस्ला के मालिक Elon Musk ने भारत में आने की बात पर मुहर लगायी थी, आज इस विषय में नयी खबर आयी है जिसमे इस बात की पुष्टि खुद नितिन गडकरी ने की है, की 2021 की शुरुआत में टेस्ला अपना काम भारत में शुरू कर सकती है |
Elon Musk स्पेस टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में अग्रणी नाम है, उनकी सफलता की कहानी लोगों के बीच में अधिकतर दोहराई जाती है. NASA के स्पेस प्रोग्राम्स में उनकी कंपनी की सेवा ली जाती है |
भारत सहित पूरा विश्व प्रदुषण के विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को भविष्य के रूप में देख रही है, और टेस्ला का भारत आना अपने आप में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दिशा में बड़ा कदम है |
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने का काम हो रहा है, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में इलेक्ट्रिक बाइक स्कूटर बिक और बन रहे है, कोशिश लिथियम आयन बैटरी के विकल्प को भारत में खोजने की जारी है, क्यूंकि अभी इनका आयत चीन से होता है, और वोकल फॉर लोकल के मंत्र को लोगों के बीच पंहुचा कर मोदी ने सभी को इस दिशा में फिर से सोचने का मौका दिया है |

1 जनवरी से बदल रहा लेनदेन का तरीका

इसरो अपने स्पेस मिशन में अलग किस्म की बैटरीज इस्तेमाल करता है, और सोडियम आयन बैटरीज की लगत कम आती है, जिससे की इस दिशा में प्रयास जारी है, जो की लिथियम आयन बैटरी के विकल्प के भारत में निर्माण को मजबूती प्रदान कर सकते है.
इलेक्ट्रिक बस महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे मुंबई में देखी जा सकती है, एयरपोर्ट्स में इलेक्ट्रिक बस का इस्तेमाल पहले से होता है, इस दिशा में अब कम्पनीज ट्रक से लेकर ट्रेक्टर तक सभी कुछ बन रहा है, ऐसे में टेस्ला का आना इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दिशा में एक बेहतर कदम होगा भारत के लिए, प्रदुषण जिस प्रकार से जीवन को प्रभावित कर रहा है, उसे देखते हुए तो इलेक्ट्रिक व्हीकल एक अच्छा विकल्प है, और 60 बिलियन की बचत का अनुमान है तेल के इम्पोर्ट में, अभी भारत 82 प्रतिशत तेल इम्पोर्ट करता है, साथ ही हर साल प्रदुषण GDP में 3 प्रतिशत नुकसान को भी बचाएगा.
ओला ने अपने मिशन इलेक्ट्रिक के तहत एक मिलियन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को 2021 तक सड़को पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इन सभी बातों को देखते हुए ये कहा जा सकता है की भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की दिशा में बड़ा बदलाव आने वाले दिनों में देखने को मिलने वाला है |

Nitin Gadkari confirms Tesla coming to India in ‘early 2021’

Tesla in India”क्लीन एनर्जी पर भारत के सभी प्रयासों की जानकारी हम आप तक लाते रहेंगे, करंट न्यूज़ को सब्सक्राइब करे सभी खबरों के लिए, और हमे like करके बताये कैसा लगा आर्टिकल “इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला 2021 की शुरुआत में भारत आ सकती है- नितिन गडकरी”

Exit mobile version