आंध्र प्रदेश के अनंतपुर ज़िले के गुंटकल शहर में मंदिर का पुजारी गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा गया है. साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, स्थानीय लोगों को यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि एक मंदिर का पुजारी गांजा तस्कर निकलेगा.
आबकारी विभाग की टीम ने हनुमान सर्कल इलाके में छापा मारकर गांजा तस्करी में लिप्त पुजारी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चार किलो गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त की गई है.