दिल्ली के एक स्कूल में एक टीचर (Teacher) ने गुस्से में आकर गुरु शिष्य की सभी मर्यादाये ही पार कर दी। द्वारका साऊथ इलाके में एक निजी स्कूल में शिक्षक की पिटाई से 12 कक्षा में पढ़ रहे छात्र का दांत टूट गया। छात्र ने घर पहुंचने पर परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों द्वारा शिक्षक (Teacher) और स्कूल की शिकायत पुलिस को दी गई। छात्र के बयान लेने के बाद द्वारका साऊथ थाना पुलिस ने शिक्षक (Teacher) के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें – दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, अब सीलिंग से मिलेगी राहत,एक हजार से ज्यादा संपत्तियां होंगी डी-सील
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्र 16 वर्षीय अर्पित अपने परिवार के साथ गोपाल नगर बी ब्लॉक में रहता है। अर्पित द्वारका सैक्टर-11 स्थित एक निजी स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। पुलिस को दिए बयान में छात्र ने बताया कि 31 मार्च 2022 को सेकंड पीरियड में पीटीआई टीचर गजेंद्र क्लास ले रहे थे। सभी बच्चे क्लास में फेयरवेल पार्टी के बारे में बात करते हुए हंस रहे थे।
इसी दौरान पीटीआई टीचर ने उठकर पहले अर्पित के दोस्त को पीटा और इसके बाद अर्पित को गर्दन से पकड़कर डेस्क पर दे मारा। इसकी वजह से अर्पित का एक दांत टूट गया। जब टूटा हुआ दांत अर्पित ने पीटीआई टीचर को दिखाया तो उन्होंने फिर से धमकाया। इसके बाद अगला पीरियड शुरू होने पर दूसरी शिक्षिका कक्षा में आ गई। अर्पित ने पूरी बात शिक्षिका को बताई। जिसके बाद पीड़ित छात्र के परिजनों को फोन किया गया।
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल के घर के बाहर हंगामे में आठ लोग गिरफ्तार, एसआईटी जाँच के लिए ‘आप’ पहुंची हाईकोर्ट
पिता योगश कुमार सूचना मिलने के बाद स्कूल आए। उन्होंने स्कूल में पहुंचकर बच्चे की हालत देखी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन पर सूचना दी। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल डीडीयू में करवाकर दांत कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पिता के सामने छात्र के बयान दर्ज किए और आगे की छानबीन शुरू कर दी है।