ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के समय श्री दरबार साहिब (Tarun Chugh on congress) में टैंक चलाए गए थे। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री के आदेश के बिना सेना टैंकों के साथ श्री दरबार साहिब में घुसकर गोले दागती?” चुघ ने कहा कि कांग्रेस के पाप इतने गंभीर हैं कि वे आपके झूठ से छिप नहीं सकते।
Tarun Chugh on congress – तरुण चुघ ने कहा कि दुनिया जानती है कि इंदिरा गांधी के अहंकार ने श्री दरबार साहिब पर हमला करवाया था। इसके बाद 2014 में पी.एम. मोदी आए और धूल में पड़ी फाईलों को खोला गया और अब कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पाप छिपाए नहीं जा सकते। इसके साथ ही उन्होंने प्रताप बाजवा और राजा वडिंग से सवाल किया कि दरबार साहिब पर टैंक चलवाने वाले परिवार की वह चमचागिरी क्यों कर रहे हैं।