पंजाब के पटियाला शहर में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Bagga)  के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। इसमें उनके खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। केजरीवाल ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर असंवेदनशील टिप्पणी की थी। एफआईआर के बाद तजिंदर (Tajinder Pal Bagga) का कहना है कि एक नहीं 100 एफआईआर करो। लेकिन अगर केजरीवाल हिंदुओं के नरसंहार को लेकर झूठ बोलेगा तो मैं यह कहूंगा। इतना ही नहीं पार्टी ने भी बग्गा का समर्थन किया है।

इसे भी पढ़ें – गलती छुपाने में जुटे अरविन्द केजरीवाल, कहा कश्मीरी पंडितों पर नहीं,भाजपा पर हंस रहे थे

Tajinder Pal Bagga  – तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एफआईआर पर जवाब देते हुए लिखा, ‘एक नहीं 100 FIR करना, लेकिन केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को झूठा बोलेगा तो मैं बोलूंगा, अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार पर ठहाके लगाएगा तो मै बोलूंगा, चाहे उसके लिए मुझे जो अंजाम भुगतना पड़े मैं तैयार हूं। मै केजरीवाल को छोड़ने वाला नही, नाक में नकेल डाल के रहूंगा उसके।’

बग्गा के बयान का दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि देखते हैं दिल्ली सीएम केजरीवाल कितने लोगों पर एफआईआर करवाएंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज देश का हर एक हिंदू आप के हिंदूविरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए भाजपा के साथ खड़ा है, तजिंदर पाल सिंह बग्गा के साथ खड़ा है। देखते हैं कितनों पर FIR कराएंगे अरविंद केजरीवाल!’

इसे भी पढ़ें – एम3एम फाउंडेशन का कार्यक्रम ‘लक्ष्य’, उभरते एथलीटों के लिए आशा की किरण

इससे पहले तजिंदर बग्गा ने 25 मार्च को दिल्ली के सीएम के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था कि जब 10 लाख ….. मरते होंगे तो एक अरविंद केजरीवाल पैदा होता होगा। उन्होंने यह टिप्पणी दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल द्वारा कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का मजाक उड़ाने को लेकर की थी, जिसे फिल्म द कश्मीर फाइल्स में दिखाया गया है। बग्गा की इसी टिप्पणी को लेकर उनपर एफआईआर दर्ज की गई है।

Share.
Exit mobile version