मुंबई में कई रियलिटी शो में बजौर जज काम कर रहे पूर्व सांसद और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक से दिल्ली पहुंचकर प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. माना जा रहा था (Stir in Punjab politics) कि अब नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह से अपने टीवी करियर पर फोकस कर रहे हैं और राजनीति से दूरी बना चुके हैं लेकिन प्रियंका गांधी से मुलाकात करके अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर पोस्ट करके नवजोत सिंह सिद्धू ने इन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है.

नवजोत सिद्धू ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए प्रियंका गांधी और उनके भाई राहुल गांधी का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, अपनी मेंटर, प्रकाश स्तंभ और मार्गदर्शक देवदूत से मुलाकात हुई. उनके और भाई के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने कठिन समय में मेरा साथ दिया.

इसे भी पढ़ें – मान सरकार का बाकमाल बदलाव : पंजाब में फूड प्रोसेसिंग से बढ़ी किसानों की आमदनी

बता दें किसिद्धू बेहद मशहूर चेहरा हैं. वह नेता, टेलीविजन हस्ती के साथ-साथ क्रिकेटर भी रहे हैं. इसके अलावा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं. उन्होंने दो दशक तक क्रिकेट खेला. 1983-84 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद 1987 विश्व कप में 4 अर्धशतक लगाए. उन्होंने देश के लिए 51 टेस्ट और 136 वनडे इंटरनेशल मैच खेले.

Stir in Punjab politics – सिद्धू अपनी छक्का मारने की क्षमता के लिए जाने जाते थे. उन्हें सिक्सर सिद्धू कहा जाता था. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री और टेलीविजन की ओर रुख किया. कॉमेडी शोज में जज के रूप में उन्होंने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और बाद में द कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभाई. इसके अलावा टीवी सीरियल क्या होगा निम्मो का में भी काम किया.

Share.
Exit mobile version