मुंबई में कई रियलिटी शो में बजौर जज काम कर रहे पूर्व सांसद और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक से दिल्ली पहुंचकर प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. माना जा रहा था (Stir in Punjab politics) कि अब नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह से अपने टीवी करियर पर फोकस कर रहे हैं और राजनीति से दूरी बना चुके हैं लेकिन प्रियंका गांधी से मुलाकात करके अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर पोस्ट करके नवजोत सिंह सिद्धू ने इन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है.
नवजोत सिद्धू ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए प्रियंका गांधी और उनके भाई राहुल गांधी का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, अपनी मेंटर, प्रकाश स्तंभ और मार्गदर्शक देवदूत से मुलाकात हुई. उनके और भाई के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने कठिन समय में मेरा साथ दिया.
इसे भी पढ़ें – मान सरकार का बाकमाल बदलाव : पंजाब में फूड प्रोसेसिंग से बढ़ी किसानों की आमदनी