मुंबई : अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने सोमवार को कहा कि वह वेब सीरीज ‘आर्या’ के तीसरे सीज़न को लेकर काफी उत्साहित हैं, जो उन्हें (Sushmita Sen) सशक्तिकरण का एहसास कराती है। ‘आर्या’ डच अपराध-ड्रामा ‘पेनोजा’ का आधिकारिक रीमेक है, जो एक महिला की कहानी है जो अपने परिवार को बचाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करती है। राम माधवानी और संदीप मोदी द्वारा निर्मित इस सीरीज के पहले दो भाग 2020 और 2021 में ‘ओटीटी’ मंच ‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार’ पर प्रसारित हुए थे। ‘आर्या3’ की शूटिंग हाल ही में शुरू की गई है।
इसे भी पढ़ें – जुबिन नौटियाल और पायल देव का नया गाना ‘प्यार होना ना था’ रिलीज
अभिनेत्री ने ‘आर्या’ की सफलता के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैंने दो सीज़न ‘आर्या’ का किरदार निभाया है। दर्शकों से मिले प्यार ने ही मुझे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। ‘आर्या’ के तीसरे सीज़न के सेट पर मुझे घर जैसा महसूस होता है और मुझे सशक्तिकरण का एहसास होता है।’’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार, राम माधवानी फिल्म्स और एंडेमोल शाइन इंडिया के पूरे दल का ‘आर्या’ को बनाने और हर सीज़न के साथ इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आभारी हूं।
इसे भी पढ़ें – रेड एंड ब्लैक आउटफिट में कृति सेनन ने गिराई हुस्न की बिजलियां
Sushmita Sen – अभिनेत्री सुष्मिता ने कहा कि आर्या मेरे नाम का पर्याय है। मैं पूरे दो सीज़न में ‘आर्या’ के रूप में अभिनय किया है, जिसमें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है, जिसने मुझे और अधिक काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है। ‘आर्या’ सीजन 3 के सेट पर काम करते रहने से, अब मुझे घर जैसा महसूस होता है और मुझे सशक्तीकरण का अहसास होता है। ‘आर्या’ को बनाने और हर सीजन के साथ इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के विजन के लिए मैं डिज्नीप्लस हॉटस्टार राम माधवानी फिल्म्स और एंडेमोल शाइन इंडिया की पूरी टीम की आभारी हूं।