बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस बार के लोकसभा चुनाव में मदद के नाम पर कुछ नहीं कर पाएंगे. वे पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित हैं. बुधवार को खुद सुशील मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें – बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, चार नक्‍सली ढेर

6 माह से कर रहा हूं कैंसर से संघर्ष

सुशील कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.”

बता दें कि सुशील कुमार मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री के अलावा राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. हालांकि इस साल उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया. इसके अलावा भी वह पार्टी में कई पदों पर रह चुके हैं.

Exit mobile version