हरियाणा के फरीबाद में आज से सूरजकुंड मेले (Surajkund Mela 2024) का आरंभ होने जा रहा है. इस मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मु करेगीं. कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – 20 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला
जाने आप कब जा सकते हैं मेले में
मेले का थीम राज्य गुजरात है. वहीं, मेले में आप समय-सुबह 10.30 से रात 8.30 बजे तक जा सकते हैं. वहीं, मेले में जाने के लिए टिकट लेना अनिवार्य है. आप Book my Show पर टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट की कीमत सोमवार से शुक्रवार तक 120 रुपये है तो शनिवार और रविवार को 180 रुपये हैं. क्योंकि इन दोनों दिन मेले में भीड़ जाता ज्यादा होती है.
इसे भी पढ़ें – Chandigarh मेयर चुनाव में भाजपा की जीत, INDIA गठबंधन हारा
कई कलाकार देंगे प्रस्तुति
Surajkund Mela 2024 – मेला परिसर में प्रतिदिन परिक्रमा जैसे बैंडस की शानदार प्रस्तुतियां होंगी. पदमश्री उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन प्रस्तुति देंगे. गीता राबड़ी की शास्त्रीय गुजराती लोक प्रस्तुति, नार्थ ईस्टर्न बैंडस, इंटरनेशनल फ्यूजन, कैलाश खेर की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति भी होगी.