नई दिल्ली : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान की (Summer Action Plan) तर्ज पर समर एक्शन प्लान बनाने के लिए 11 अप्रैल को सभी सम्बंधित विभागों की दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाई है। इस बैठक में पर्यावरण, डीपीसीसी, डीडीए, एमसीडी, फायर सर्विस, डूसिब, राजस्व सहित तमाम संबंधित विभाग मौजूद रहेंगे। समर एक्शन प्लान के तहत तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाकर उसको लागू किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – धनशोधन मामले में सिसोदिया को झटका, न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ी
राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में हर समय मौजूद रहता है। हमारी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए लगातार काम किए हैं। उन तमाम उपायों के परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सरकार द्वारा लागू किए गए विंटर एक्शन प्लान के परिणामस्वरूप ठंड के मौसम में दिल्ली में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मौजूदगी में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें – गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ को मेक्सिको से दिल्ली लाया गया, अब होगी पूछताछ
Summer Action Plan – आर्थिक सर्वेक्षण 2022- 23 के मुताबिक वर्ष 2016 से 2021 के बीच दिल्ली के एक्यूआई में अच्छी, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी के दिनों की संख्या 109 से बढ़कर 160 हो गई है और खराब और बहुत खराब श्रेणी के दिनों की संख्या घटकर 217 से 196 हो गई है। इसके साथ ही सबसे खतरनाक श्रेणी की संख्या में भी 2016 से 2022 के बीच गिरावट दर्ज की गई है, जो की 2016 में जहां 26 थी अब वह 2022 में घटकर केवल 6 रह गई है। यह दर्शाता है कि दिल्ली के अंदर जो लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, उसका असर दिल्ली के प्रदूषण को कम करने में दिख रहा है।