चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir On Power Cut) ने गुरुवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी(आप) सरकार के बाढ़ से तबाह फसलों का मुआवजा जारी करने और किसानों की मदद से कथित तौर पर इन्कार के बाद अब उसने भारी बिजली कटौती करनी शुरू कर दी है जिससे धान और सब्जियों की खड़ी फसलों को नुकसान का खतरा मंडरा रहा है।
इसे भी पढ़ें – पंजाब में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे : AAP मंत्री
श्री बादल ने यहां बयान जारी कर कहा कि राज्य के किसानों की बाढ़ के बाद दुर्दशा के प्रति मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उदासीनता सभी हदें पार कर दी हैं जिनकी हजारों ने एकड़ धान की फसल तबाह हो गई और डेढ़ माह बाद भी सरकार ने कथित तौर पर उचित मुआवजा नहीं दिया है ऊपर से वह अब बड़े पैमाने पर बिजली कटौती पर उतारू है जिससे राज्य में हालात सूखे जैसे हो गये हैं।श्री भगवंत मान ने किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का वादा किया था, लेकिन इसके विपरीत मुक्तसर, फाजिल्का, और फिरोजपुर जिलों में किसान 18 से 20 घंटे की बिजली कटौती की बात कर रहे हैं जिससे उनकी धान, सब्जियां और बागवानी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
इसे भी पढ़ें – AAP के साथ गठबंधन : विरोध कर रहे पार्टी के नेताओं को सिद्धू ने दी नसीहत
Sukhbir On Power Cut – किसानों को 700 से अधिक लिफ्ट सिंचाई पम्प चलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है या उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी जा रही है। जिन किसानों को नहरी पानी का हिस्सा आवंटित किया गया है उन्हें पुलिस लिफ्ट पम्प नहीं चलाने दे रही है।उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ औद्योगिक क्षेत्र को भी बड़े पैमाने पर बिजली कटौती का सामनाकर रहा है। इससे उद्योग प्रभावित होने के साथ व्यापारियों और उद्योगपत्तियों को इससे भारी नुकसान हो रहा है। ऐसी स्थिति पैदा हो गई जहां लोगों को जेनरेटर पर वापिस जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।