पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर विस्फोट हुआ. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से ही इलाके (blast at bjp leader’s house) में हड़कंप मचा हुआ है. पूर्व मंत्री के घर पर हुए हमले के बाद सरकार और प्रशासन पर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – कैबिनेट मंत्री ETO ने Punjab Roadways का इंस्पेक्टर किया निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला
blast at bjp leader’s house – शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर विस्फोटक फेंके जाने के मामले को लेकर पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और सुखबीर बादल ने X पोस्ट के माध्यम से इस घटना को गंभीर बताया है और बतौर मुख्यमंत्री और गृह विभाग संभाल रहे भगवंत मान को असफल बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है.
सुखबीर बादल ने क्या लिखा?
सुखबीर बादल बादल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि पंजाब में अराजकता की सारी हदें पार हो गई हैं. पुलिस थानों, पूजा स्थलों पर हमले और बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ने के बाद अब पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमला हुआ है. उन्होंने लिखा कि इन सभी घटनाओं से यह स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान स्थिति को संभालने में असमर्थ हैं. मुख्यमंत्री को इन घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.