मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने स्कूल में चल रही परीक्षा को रुकवाने के लिए षड्यंत्र रचा. दरअसल, छात्रों ने प्रिंसिपल की मौत का फर्जी लेटर वायरल कर दिया गया. जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. इतना ही नहीं कई लोग प्रिंसिपल के घर शोक मनाने पहुंच गये. हालांकि मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो दोनों आरोपी छात्रों के खिसाल केस दर्ज किया गया है.
भंवरकुआं पुलिस थाने के प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि शासकीय होलकर साइंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अनामिका जैन की शिकायत पर बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) पाठ्यक्रम के तृतीय सेमेस्टर के दो छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. सोशल मीडिया पर गलत सूचना प्रसारित करने के आरोप में दो छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 336 (4) (किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के इरादे से जान-बूझकर नकली दस्तावेज बनाना) के तहत दर्ज किया गया.