सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित बोर्ड रूम में सावन की तैयारियों को लेकर प्रशासन की बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में ये फैसला लिया गया कि इस बार सावन में हर तरह के प्रोटोकॉल दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी. काशी के लोगों के लिए सुबह चार से पांच और शाम को चार से पांच झांकी दर्शन की सुविधा मिलेगी, लेकिन ये सुविधा सावन के सोमवार (preparation in Kashi Vishwanath Dham) और सावन के दौरान अन्य पर्व पर लागू नही रहेगी.
preparation in Kashi Vishwanath Dham – महाकुम्भ की ही तरह सावन को लेकर भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष अपील जारी करने के निर्देश मंदिर प्रशासन को दिए गए हैं. श्रद्धालु खाली पेट कतार में न लगें, क्योंकि अधिक भीड़ के कारण दर्शन में अपेक्षाकृत अधिक समय लग सकता है, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.