पश्चिम बंगाल में पुलिस ने एक अनोखी चोरी का पर्दाफाश किया है जिसमें फेसबुक स्टेटस का अहम योगदान रहा है. जी हां, आपको जानकर थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन एक फेसबुक स्टेटस (putting status on facebook) की वजह से चोरी की एक दो नहीं बल्कि 6 घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है. चलिए जानते हैं आखिर पूरी घटना क्या है?
putting status on facebook – पूरा मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मध्यग्राम में एक-एक करके 6 चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया गया. यह चोरियां अलग-अलग घरों में की गईं थीं. हाल ही में पुलिस ने इन चोरियों का खुलासा किया है और 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अक्षीक्षक प्रतीक्षा जारखरिया ने पूरे मामले की जानकारी दी है और चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. चोरों तक पहुंचने का रास्ता इतना भी आसान नहीं था लेकिन फेसबुक की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंच पाईं.