मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पुलिस सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां 22 वर्षीय इंजीनियर उदित गायकी को दो पुलिस कॉन्स्टेबलों ने बेरहमी से पीटा. इससे उसकी मौत हो गई. आरोपियों को सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद हत्या का केस दर्ज हुआ. अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बालाघाट में पदस्थ डीएसपी केतन अडलक के साले उदित के साथ हुई. आरोपी कॉन्स्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को घटना के बाद निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आई तो दोनों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया. दोनों आरोपी फरार हो गए थे.