नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा राहुल गांधी को रावण के रूप में दर्शाने वाले पोस्टर जारी किए जाने को असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया और आरोप लगाया कि भाजपा की पिछले (Srinivas On BJP) साढ़े नौ वर्ष की सरकार में युवा, किसान और महिलाएं खतरे में आ गई हैं। श्रीनिवास ने एक बयान में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश की जनता को राहुल गांधी पर पूरा विश्वास है तथा लोग समझ गए हैं कि भाजपा देश तोड़ने का काम करती है।
इसे भी पढ़ें – हथियार बेचने आए प्रदीप कासनी गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 28 पिस्टल बरामद
उन्होंने कहा, भाजपा ने पोस्टर रिलीज किया है जिस पर लिखा हुआ है कि देश खतरे में है। 70 साल में देश खतरे में नहीं आया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की साढ़े नौ साल की सरकार में देश में खतरे आ गया। सच्चाई यह है कि आज सबसे ज्यादा खतरा युवाओं, किसानों और महिलाओं को है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने दावा किया, देश की जनता जान गई है कि भाजपा देश को तोड़ने का काम करती है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिये जो तपस्या की है, उससे देश को उन पूरा विश्वास हो गया है।
इसे भी पढ़ें – MCD ने अपने 400 अनुबंधित कर्मचारियों को किया पक्का, सौरभ भारद्वाज ने दिए नियुक्ति पत्र
Srinivas On BJP – भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी को दशानन के रूप में दर्शाते हुए एक तस्वीर साझा की और उन्हें नए युग का रावण करार दिया। ग्राफिक्स के माध्यम से फिल्म के पोस्टर की तरह तैयार इस तस्वीर के शीर्ष पर लिखा गया है भारत खतरे में है । साथ ही राहुल गांधी की तस्वीर पर रावण तथा तस्वीर के नीचे के हिस्से में ए कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन (कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्मित) और जॉर्ज सोरोस द्वारा निर्देशित लिखा गया है।