
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर न्यायालय के रोक के बाद अब तदर्थ समिति (एडहॉक कमेटी) की तरफ से विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के ट्रायल का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में 16 से 24 सितंबर तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए एनआईएस पटियाला में 25 और 26 अगस्त को ट्रायल लिए जाएंगे। ट्रायल के आधार पर फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन व महिला वर्ग में 10-10 पहलवानों का चयन किया जाएगा।
तदर्थ समिति के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा ने बताया कि ट्रायल पटियाला स्थित एनआईएस सेंटर में लिए जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। ट्रायल में चयन समिति में तदर्थ समिति के सदस्य, मुख्य प्रशिक्षक शामिल रहेंगे। भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव के कारण पहले ट्रायल को टाल दिया गया था। चुनाव से एक दिन पहले न्यायालय ने चुनाव पर रोक लगा दी थी। ऐसे में अब तदर्थ समिति ने ही ट्रायल कराने का निर्णय लिया है। चयनित पहलवानों सर्बिया का टिकट मिलेगा।
भार वर्ग में दो किलो की मिलेगी छूट
ट्रायल प्रक्रिया में भार के दौरान पहलवानों को दो किलो की छूट दी जाएगी। भार सुबह सात बजे से लिया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी की जा रही हैं।
इन भारवर्ग में होगा चयन
- फ्री स्टाइल वर्ग : 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 व 125 किलो।
- ग्रीको रोमन वर्ग : 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 व 130 किलो।
- महिला वर्ग : 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 76 किलो।