
गोहाना में आढ़ती की दुकान के बाहर बैठा पुलिसकर्मी व अन्य। संवाद
हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जजपा नेता एवं गांव मोई हुड्डा के सरपंच पवन शर्मा की आढ़त की दुकानों पर छापा मारा। टीम ने उनकी दो दुकानों का रिकॉर्ड और सामान की जांच की।
अधिकारियों ने आढ़ती पवन शर्मा से भी पूछताछ की। ईडी की टीम देर शाम तक जांच में जुटी रही। इस दौरान बाहर से किसी भी व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। सुरक्षा के लिए दुकानों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।
गांव मोई हुड्डा के सरपंच पवन शर्मा जजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के सोनीपत जिला अध्यक्ष हैं। वह नई अनाज मंडी में भगवान परशुराम ट्रेडिंग के नाम से दो दुकान 203 और 266 नंबर चलाते हैं। 266 नंबर की दुकान में खाद-बीज की और 203 नंबर दुकान को तीन फर्मों के नाम से चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को ईडी के सात-आठ अधिकारियों की टीम नई अनाज मंडी पहुंची और दोनों दुकानों का रिकॉर्ड खंगाला। दुकानों पर बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए सिटी थाना गोहाना से पुलिसकर्मियों को बाहर खड़ा किया गया था। टीम ने दोनों दुकानों में कई घंटे तक छानबीन की।
पवन शर्मा ने बताया कि उन्होंने करनाल में एक चावल मिल के लिए छह-सात साल पहले धान खरीदा था। मिल की तरफ से उन्हें जो रुपये दिए गए थे, वह किसानों को दे दिए गए थे। मिल मालिक ने बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन ले रखा है। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। उनके पास लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड है। वह पूरा रिकॉर्ड दिखाकर सहयोग कर रहे हैं। वहीं टीम ने इस दौरान मीडिया से भी दूरी बनाए रखी।
गोहाना में आढ़ती की दुकान के बाहर बैठा पुलिसकर्मी व अन्य। संवाद