
विरोध के लिए आए लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनीपत के पश्चिमी क्षेत्र में गहराई पेयजल समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। साथ ही शहर के अंदर विकास कार्य भी नहीं हो रहे। निगम अधिकारियों की कार्यशैली से असंतुष्ट वार्ड नंबर 20 से पार्षद प्रतिनिधि राजेश दहिया और डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत सोमवार को निगम कार्यालय परिसर में शहर के लोगों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे। उनका आरोप है कि शहर की समस्याओं को अवगत कराने के बावजूद निगम अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे। जब तक उनकी समस्याओं का पूर्ण रूप से समाधान नहीं हो पाता, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।
करीब 70 लाख रुपये खराब कर दिए
डिप्टी मेयर का आरोप है कि नगर निगम ने तीन ट्यूबवेल लगाने में करीब 70 लाख रुपये खराब कर दिए। उसके बावजूद उन्हें ट्यूबवेलों से खारा पानी निकल रहा है। अशोक विहार, मालवीय नगर, दहिया कॉलोनी, विकास नगर, वेस्ट राम नगर, वार्ड नंबर 16 व वार्ड नंबर 17 में पानी पर्याप्त मात्रा में मुहैया नहीं हो रहा है।
अधिकारियों की कार्यशैली के नाराज होकर शहर की जनता के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करनी पड़ी। पार्षद प्रतिनिधि राजेश दहिया ने कहा कि सरकार की ओर से बेहतर विकास का दावा किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर लोगों को पेयजल मुहैया तक नहीं हो रहा। निगम अधिकारी कोई सुनवाई कर रहे।