Sonipat MP Ramesh Chandra Kaushik said, Union Transport Minister will lay foundation stone for development

सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक

सोनीपत के सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 20 जून को करनाल बाईपास से लेकर पानीपत तक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का निर्माण कार्य पूरा होने, सोनीपत से गोहाना, केजीपी व केएमपी बनकर तैयार होने सहित अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास व आधारशिला रखेंगे। इन कार्यों का निर्माण करीब 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से करवाया गया है। रमेश चंद्र कौशिक रेलवे रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

सोनीपत की नई अनाज मंडी में गौरव भारत रैली का आयोजन किया जाएगा

सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार के 09 वर्ष पूरे होने पर 20 जून को सोनीपत की नई अनाज मंडी में गौरव भारत रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित कई मंत्री शामिल शामिल होंगे। उन्होंने गोहाना रैली को फ्लॉप शो बताने वालों को जवाब दिया कि गोहाना में मौसम की वजह से गृह मंत्री अमित शाह नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन फिर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोहाना रैली को सफल बनाया।

सड़क, खेल व नौकरी हर क्षेत्र में सोनीपत अव्वल

रमेश कौशिक ने कहा कि जिले के हर ब्लॉक में समान रूप में विकास हो रहा है। राई को गुरुग्राम की तरह बनाने का उनका सपना पूरा हो गया है। आज राई केएमपी व केजीपी से जुड़ने के बाद विकास के पथ पर अग्रसर है। सोनीपत व जींद जंक्शन पर 25-25 करोड़ रुपये खर्च कर मॉडल स्टेशन बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गन्नौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा अस्पताल बनाया जाएगा। रैपिड रेल का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। जिला आज खेल, सड़क व नौकरी हर क्षेत्र में अव्वल है। सांसद ने भारतीय जूनियर हॉकी टीम की कप्तान बनकर जिले का नाम रोशन करने वाली बेटी के प्रयास की भी सराहना की।

हमारा एक शेर सब पर भारी

सांसद तीसरा मोर्चा के गठन की चर्चाओं पर बोले कि विपक्ष कभी इक्कठा हो नहीं पाएगा। केजरीवाल तो उस गठबंधन से बाहर खुद हो गए। हमारा एक शेर सब पर भारी है। प्रदेश में भाजपा-जजपा नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग पर सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने कहा कि गठबंधन का फैसला केंद्रीय संगठन करेगा, इस पर बोलना ठीक नहीं है।

कांग्रेस का काम दावे करना, 2024 में फिर आएगी भाजपा

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ दावे करना है। पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने दावे ही किए थे कि केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी, लेकिन वर्ष 2024 में भाजपा फिर से केंद्र व प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी। सांसद ने जिले के विभिन्न हलकों में 25-25 करोड़ से बनने वाली सड़कों पर कहा कि यह छोटे काम है। पहले बड़े काम करवाए गए हैं। जिलेभर की सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया के बाद वर्क ऑर्डर हो चुके हैं। सड़कों को बनाने का काम जल्द शुरू करवाया जाएगा।

Share.
Exit mobile version