लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल करने को लेकर एक विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस हिंसक विरोध में एक पूर्व सैनिक सहित चार लोगों की मौत हो गई थी. प्रदर्शन के नेतृत्वकर्ता (Ruckus over 4 deaths) सोनम वांगचुक ने मांग की कि इन चारों लोगों की मौत की न्यायिक जांच की जाए. यह मैसेज वांगचुक ने अपने भाई और वकील के जरिए भिजवाया, जो जेल में उनसे मिलने गए थे.
लेह में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को 24 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था. वांगचुक की गिरफ्तारी NSA के तहत की गई है. वांगचुक पर आरोप है कि उन्होंने जो भड़काऊ बयान दिए हैं, उसी की वजह से यह प्रदर्शन इतना उग्र हुआ.
इसे भी पढ़ें – Leh Violence: लेह हिंसा के बाद सरकार का रुख नरम, लद्दाख के इन क्षेत्रों में दी गई ‘सुरक्षा गारंटी’