लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल करने को लेकर एक विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस हिंसक विरोध में एक पूर्व सैनिक सहित चार लोगों की मौत हो गई थी. प्रदर्शन के नेतृत्वकर्ता (Ruckus over 4 deaths) सोनम वांगचुक ने मांग की कि इन चारों लोगों की मौत की न्यायिक जांच की जाए. यह मैसेज वांगचुक ने अपने भाई और वकील के जरिए भिजवाया, जो जेल में उनसे मिलने गए थे.

लेह में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को 24 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था. वांगचुक की गिरफ्तारी NSA के तहत की गई है. वांगचुक पर आरोप है कि उन्होंने जो भड़काऊ बयान दिए हैं, उसी की वजह से यह प्रदर्शन इतना उग्र हुआ.

इसे भी पढ़ें – Leh Violence: लेह हिंसा के बाद सरकार का रुख नरम, लद्दाख के इन क्षेत्रों में दी गई ‘सुरक्षा गारंटी’

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वांगचुक का यह मैसेज उनके भाई त्सेतन दोरजे और वकील मुस्तफा हाजी के माध्यम से दिया गया है. इन लोगों ने शनिवार को जोधपुर की सेंट्रल जेल में सोनम वांगचुक से मुलाकात की थी. इस बात की जानकारी देने वालों ने बताया कि उन्होंने लद्दाख की जनता से शांति और एकता बनाए रखने और शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष जारी रखने का आग्रह किया है.

Ruckus over 4 deaths – वागंचुक ने कहा कि मैं शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से ठीक हूं. जिन लोगों ने मेरी चिंता की और मेरे लिए प्रार्थना की, उन सभी का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो घायल हुए हैं और गिरफ्तार किए गए हैं.

 

 

 

 

 

 

 

Share.
Exit mobile version