संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार (हरियाणा)
Updated Thu, 24 Aug 2023 01:37 AM IST

सोनाली की बेटी यशोधरा।
–
भाजपा की महिला नेता सोनाली हत्याकांड को एक साल बीत गया है। सोनाली की पहली पुण्यतिथि पर फार्म हाउस पर हवन यज्ञ किया गया। उनकी बेटी यशोधरा ने अपनी मां की फोटो के सामने पुष्प अर्पित किए। उनके भाई और अन्य परिचितों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत रखा। यशोधरा ने कहा कि अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला है।
लड़ते रहेंगे लड़ाई
सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा 12 कक्षा में पढ़ती है। पहली पुण्यतिथि पर यशोधरा ने कहा कि अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला है। दोनों आरोपी जेल से बाहर आ चुके हैं। इतना ही नहीं उन्हें हरियाणा में आने की भी अनुमति मिल गई है। पता नहीं गोवा अदालत से कब इंसाफ मिलेगा। वहीं, सोनाली के भाई वतन ढाका का कहना है कि एक साल बीत जाने के बाद भी अदालत की तरफ से कोई फैसला नहीं आया है। हमें कुछ बताया भी नहीं जा रहा। दोनों आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंद्र को जमानत मिल चुकी है।
गोवा में हुई थी मौत
सोनाली फोगाट की 22 अगस्त 2022 की रात को गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इससे पूर्व, सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट की भी करीब साढ़े पांच साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर सांगवान, सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था। इसलिए उसने सुखविंदर के साथ मिलकर ड्रग्स देकर सोनाली की हत्या कर दी। सोनाली की मौत की सूचना मिलने के बाद गोवा पहुंचे उसके भाई रिंकू ने गोवा पुलिस को शिकायत देकर सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पोस्टमार्टम के दौरान सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले। सोनाली की मौत के बाद रिजॉर्ट के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए, जिनमें सुधीर सांगवान सोनाली को बोतल के जरिये कुछ पिलाता नजर आया और उसके बाद ही सोनाली की तबीयत बिगड़ गई थी और बाद में मौत हो गई थी।