बिहार की राजधानी पटना में बिहार बंद का असर दिखाई दे रहा है. पटना के पच्छिम दरवाजा मोड़ पर आगजनी कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंद किया. हाथों में स्लोगन भरी तख्तियां लिए कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का महा गठबंधन के मंच से इस्तेमाल किए जाने के (BJP’s Bihar closed) विरोध में एनडीए ने बिहार बंद का ऐलान किया है. सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद का ऐलान किया गया है. हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, एम्बुलेंस, और रेलवे को छूट दी गई है.
5 घंटे के बिहार बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दानापुर में विरोध प्रदर्शन किया. सड़कों पर टायर में आग लगाई गई सड़कों पर लोग बैठ गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की. इसमें महिलाएं भी शामिल हुईं.