नई दिल्ली : चांदनी चौक स्थित कोतवाली क्षेत्र में बदमाश ने विदेशी महिला पर्यटक से चाकू के बल पर आईफोन लूट लिया। महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की। गश्त के दौरान संदिग्ध हालत में घूम रहे बदमाश के पकड़े जाने पर वारदात का खुलासा हुआ। बदमाश आईफोन बेचने के (Snatched The Phone) लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस फोन के जरिये महिला की पहचान करने में जुटी है।
इसे भी पढ़ें – मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर हाई वोल्टेज ड्रामा, कूदने जा रही लड़की को पुलिस ने बचाया
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश की पहचान बाड़ा हिंदू राव निवासी अनम के रूप में हुई है। उसके खिलाफ देशबंधु गुप्ता रोड, बाड़ा हिंदूराव और कश्मीरी गेट थाने में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। कोतवाली क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए थाना पुलिस गश्त करती है। इस दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों को रोककर पूछताछ करती है। 7 दिसंबर को एसआई सतेंद्र सिंह की टीम इलाके में गश्त कर रही थी।पुलिस ने रात 9:40 बजे लालकिले के पीछे दिल्ली चलो पार्क में एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पाया। रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।
इसे भी पढ़ें – आबकारी घोटाला मामले में संजय सिंह की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 21 को आएगा फैसला
Snatched The Phone – तलाशी लेने पर उसके पास से आईफोन और चाकू मिला। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि चांदनी चौक में घूम रही एक विदेशी महिला पर्यटक को चाकू दिखाकर आईफोन लूटा था। वह फोन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। दो सप्ताह पहले उसने चार सौ रुपये में चाकू खरीदा था। बदमाश के खुलासे के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें वारदात का खुलासा हो गया है, लेकिन अभी विदेशी महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि बदमाश नशे का आदी है और जरूरत पूरी करने के लिए वारदात अंजाम दे रहा था।