जालंधर : जैजी-बी के पंजाबी गाने थल्ले जट्ट दे काली बुगाटी आंख ते चश्मा काला पर रील बना कर कार से स्टंट मारने की रील वायरल होने के बाद पुलिस ने भी एक्शन ले लिया। पुलिस ने (stunt in the car on song) कार का नंबर ट्रेस करके कार मालिक को तलब किया और गाड़ी का मोटा चालान काट दिया।
stunt in the car on song – ई.आर.एस. के इंचार्ज इंस्पैक्टर रशमिंदर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई थी जिसमें वॉक्स वैगन गाड़ी के शीशों पर जैड ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। एक्स्ट्रा चौड़े टायर थे और लाइटिंग भी ट्रैफिक नियमों के विपरीत थी। जैसे ही वीडियो उनके पास आई तो उन्होंने कार का नंबर ट्रेस किया और कार मालिक को ट्रैफिक पुलिस थाने तलब किया।
ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी पर लगी सभी ब्लैक फिल्में उतारी जिसके बाद मोटा चालान काटा गया। ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी के मालिक को टायर भी बदलने को कहा है। इंस्पैक्टर रशमिंदर सिंह ने कहा कि कार चालक ने रोड पर गाड़ी चलाते हुए स्टंट मारते हुए कार का दरवाजा भी खोल दिया था, जिससे कोई हादसा भी हो सकता था। ऐसे में अगर किसी ने भी इस तरह की वीडियो बनाई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की नजर सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर हैं, अगर किसी ने भी सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो डाली या फिर किसी राहगीर ने उन तक इस तरह से स्टंट करते की वीडियो बना पहुंचाई तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।