
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
सिरसा जिले के रानियां के वार्ड नंबर 13 निवासी शमशेर का शव फंदे पर लटका मिला। शुरूआती तौर पर आत्महत्या की आशंका है। मृतक ने अपने छोटे भाई पर जमीन हड़पने के आरोप लगाकर एक कथित सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार रानियां के वार्ड नंबर 13 निवासी शमशेर सिंह की अपने छोटे भाई साथ जमीन को लेकर अनबन चल रही थी। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जिसके कारण मंगलवार रात को उसने घर के कमरे में पंखे के साथ रस्सी बांधकर फंदा लगा लिया और जीवन लीला समाप्त कर ली।
सुबह परिवार के सदस्य उसे उठाने के लिए पहुंचे तो उन्हें शमशेर फंदे के साथ लटका हुआ मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। इस दौरान उसके पास से कथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
जिसमें मृतक ने लिखा है कि मेरा छोटा भाई रघुवीर सिंह मेरी जमीन हड़पना चाहता है जिसका उसने कोर्ट में केस भी किया हुआ है। मैं रघुवीर सिंह, बिंदर सिह, राजकौर सिंह व राजकौर का लड़का के कारण आत्महत्या कर रहा हूं।