नई दिल्ली : पुलिस ने उस ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया है जिस पर सवार एक व्यक्ति उत्तरी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंट करते हुए नजर आया था। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ऑटो-रिक्शा सवार एक व्यक्ति जब वाहन से बाहर निकल कर स्टंट कर रहा था, तब वह (Signature Bridge Stunt) एक साइकिल सवार व्यक्ति से टकरा भी गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया।
इसे भी पढ़ें – मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर हाई वोल्टेज ड्रामा, कूदने जा रही लड़की को पुलिस ने बचाया
दिल्ली यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”संबंधित ऑटोरिक्शा और गाजियाबाद के रहने वाले उसके चालक शिवा का ‘टीपीआर सर्कल’ के यातायात कर्मियों ने पता लगा लिया है। उन्होंने कहा कि खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने और मोटर वाहन अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत चालान जारी किया गया तथा ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
इसे भी पढ़ें – आबकारी घोटाला मामले में संजय सिंह की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 21 को आएगा फैसला
Signature Bridge Stunt – मोटरसाइकिल सवार एक चालक के हेलमेट में लगे कैमरे से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में एक व्यक्ति तेज रफ्तार से जा रहे तिपहिया वाहन से लटकते हुए देखा गया। इस दौरान वह एक साइकिल सवार व्यक्ति से टकरा भी गया था। हादसे के बाद ऑटोरिक्शा चालक मौके से फरार हो गया था।