मुंबई : अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ये काली काली आंखें सीजन 2’ की तैयारी में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी ने उन्हें सिखाया है कि प्यार में (Shweta Tripathi)आपको बदलने की ताकत होती है। इस फिल्म में श्वेता त्रिपाठी, शिखा के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार है। वह अपने किरदार की यात्रा और भूमिकाओं को लेकर अपनी सोच पर खुलकर बात करती दिखीं।
इसे भी पढ़ें – ‘द साबरमती रिपोर्ट’ स्टार विक्रांत मैसी ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
Shweta Tripathi – अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, यह “शो वास्तव में सवाल पूछता है, ‘आप प्यार के लिए कितनी दूर तक जा सकते हैं?’ यही वह यात्रा है जिस पर शिखा इस सीजन में खुद को पाती है, और मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो दर्शकों को शो की गहराई के साथ जोड़ेगा। इस सीजन में दर्शकों को मेरे किरदार का एक और कमजोर पक्ष दिखाई देगा।”
इसे भी पढ़ें – “साबरमती रिपोर्ट” फिल्म पर पीएम ने दी प्रतिक्रिया, कहा-तथ्य एक दिन सबके सामने आ ही जाते हैं
श्वेता ने कहा, “शिखा की दुनिया तब बिखर जाती है जब उसका सच्चा प्यार विक्रांत पूर्वा से शादी कर लेता है, जिससे वह खोई हुई और निराश महसूस करती है। स्वभाव से डरपोक उनका किरदार दूसरों को नुकसान पहुंचाने से बचता है। इस सीजन में शिखा का एक नया पक्ष सामने आता है क्योंकि वह विक्रांत के साथ अपने प्यार के लिए लड़ने का फैसला करती है।” इस सीजन में श्वेता का किरदार रोमांस से आगे बढ़कर दर्शकों को प्रेम, त्याग और व्यक्तिगत सीमाओं के बारे में प्रेरित करता नजर आएगा।