उत्तरप्रदेश : मैनपुरी जिले में फर्नीचर कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Shot Dead In Mainpuri) कर दी गई। कारोबारी का रक्तरंजित शव उसके मकान की छत पर पड़ा मिला। गुरुवार की सुबह कारोबारी सोकर नहीं उठा तो परिवार के लोग उसे छत पर देखने गए तब घटना की जानकारी हुई। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
इसे भी पढ़ें – मैनपुरी में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कस्बा के यादव नगर चौराहे के निकट रहने वाले 60 वर्षीय संतोष शर्मा पुत्र विजय बहादुर शर्मा रोज की तरह अपने मकान की छत पर सोने गए थे। वह सुबह सोकर नीचे नहीं आए तो परिवार के लोग उन्हें देखने पहुंचे। जहां छत पर उनका शव पड़ा मिला। परिजनों में शव देखते हुए चीख-पुकार मच गई। जानकारी पाकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी राजकुमार गोस्वामी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कारोबारी की कमर के निकट गोली मारी गई।
इसे भी पढ़ें – ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ़ क्रांति के नायक राणा बेनी माधव बख्श सिंह, आज जयंती पर सीएम योगी देंगे श्रद्धांजलि
Shot Dead In Mainpuri – घटनास्थल पर एक खाली खोखा भी मिला है। मृतक के घर में सीसीटीवी कैमरे दी लगे हुए हैं। लेकिन दो दिन पहले ही घर के सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए थे। अब सवाल यह है कि कारोबारी को मकान की छत पर चढ़कर किसने गोली मारी। गोली मारने की असली वजह क्या है। पुलिस इन बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। कस्बे में भी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। उधर जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कारोबारी की हत्या की खबर से कस्बे में सनसनी फैल गई है।