मैनपुरी में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में सपा के लिए राहत भरी खबर है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का साथ अब अखिलेश यादव (Shivpal Came With Akhilesh) को मिल गया है। उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव में सपा का साथ देने का एलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से.।
इसे भी पढ़ें – यूपी के 10 जिलों में होगा नये न्यायालय भवनों का निर्माण, सीएम योगी ने दिए निर्देश
Shivpal Came With Akhilesh – इसके साथ ही प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील की कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र चुनाव में डिंपल यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार किया जाए।उन्होंने कहा कि आज नेताजी हम सबके साथ नहीं हैं। ऐसे में उनकी सीट को बचाना ही हम सभी का दायित्व है। मैनपुरी लोकसभा का चुनाव बहुत भावुक क्षण है।
इसे भी पढ़ें – सीएम आवास योजना के 34500 लाभार्थियों के खाते में भेजी पहली किस्त, 39 हजार लाभार्थियों को सौंपी चाबी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज शिवपाल यादव से उनके आवास पर मुलाकात की और समर्थन मांगा। जिस पर शिवपाल यादव ने सपा को समर्थन करने का एलान कर दिया है।मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा की तरफ से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।