मुंबई : जानेमानी अभिनेत्री शिल्पा सकलानी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले सीरियल श्रीमद रामायण में रानी कैकयी ’की भूमिका निभाकर बेहद रोमांचित और खुश है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन दर्शकों के लिए लेकर श्रीमद रामायण लेकर आ रहा है, जिसका प्रीमियर 01 जनवरी, 2024 को होगा और यह हर सोमवार से शुक्रवार रात 09 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। शिल्पा सकलानी (Shilpa Saklani) ने श्रीमद रामायण में रानी कैकयी की भूमिका निभायी है।

इसे भी पढ़ें – आकांशा रंजन कपूर ने दस्तूर में नीना गुप्ता की बेटी बनने का बताया अनुभव

Shilpa Saklani – शिल्पा सकलानी ने कहा, जब मुझे श्रीमद रामायण में काम करने का प्रस्ताव मिला तो मैंने पहले ना कर दिया था। मेरी एक साल की बच्ची है। मैं उसे छोड़कर डेली शोप करने के बारे में कभी सोंच भी नही सकती थी। स्वस्तिक प्रोडक्शंस के संस्थापक और श्रीमद रामायण के निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने मुझे एक बार फिर से शो करने के बारे में कहा और कहानी सुनने को कहा। भगवान चाहते थे कि मैं यह करूं तो फाइनली मैंने कैकयी का रोल किया।

इसे भी पढ़ें – येलो साड़ी में शनाया कपूर ने ढाया कहर, एक्ट्रेस ने दिए एक से बढ़कर एक किलर पोज

शिल्पा सकलानी ने कहा, श्रीमद रामायण में बेहतरीन तरीके से हर चीज को दिखाया गया है, दर्शाया गया है। श्रीमद रामायण में कैकेयी की जो छवि है उसे अलग तरीके से दिखाया गया है। लोगों के मन में जो कैकयी की नेगेटिव छवि है, श्रीमद रामायण में उससे बहुत अलग है। श्रीमद रामायाण में कैकयी का किरदार बिल्कुल भी नेगेटिव नहीं है। युवा इस शो से जुड़ाव महसूस करेंगे और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मैं बेहद खुश हूं कि मुझे श्रीमद रामायण में कैकयी का किरदार निभाने का अवसर मिला। मुझे अपने करियर मे दो-तीन रोल करने में बहुत मजा आया था। अब फाइनली मैं श्रीमद रामायण में काम कर मैं सुपर एक्साइटेड और रियली बेहद खुश हूं।

Share.
Exit mobile version