पटना : प्रसिद्ध लोकगायिका और बिहार स्वर कोकिला के नाम से चर्चित शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर बुधवार को पटना पहुंचा। पटना हवाई अड्डे पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत (Sharda Sinha Death) बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसे भी पढ़ें – ‘बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय’, जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी पर बोले गिरिराज सिंह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने एक्स पर लिखा, “बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। उनके पार्थिव शरीर को वायुयान से पटना लाने और सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।” इससे पहले नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर गायिका के निधन पर शोक व्यक्त किया था, “बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा जी का निधन दुःखद। वे मशहूर लोक गायिका थीं।