संस्कारधानी जबलपुर में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज वारदात माढ़ोताल थाना क्षेत्र के आकाश विहार इलाके में हुई, जहां दुर्गा प्रतिमा का जुलूस निकाला जा रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे थे. जब (shameful incident in Jabalpur) करमेता निवासी ईश्वर बंशकार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर तलवार, बांका, कुल्हाड़ी और लोहे की पाइप से हमला कर दिया. गंभीर चोट लगने से ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई.
वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू कर दी.