पटियाला : सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने इंचार्ज इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह बाजवा के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 150 से अधिक नशा तस्करों की फर्जी जमानतें करवाने वाले गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चार नकली मुहरें, 22 फर्द , आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज, फर्जी दस्तावेज (fake bail gang arrested) बनाने के लिए सैमसंग टैब, मेमोरी कार्ड और एक आई 20 कार बरामद की गई है।
गिरोह के सदस्य जमानत के लिए माल महकमे से ऑनलाइन फरद निकालने हेतु टोकन लेते थे। फिर वे फर्जी तहसीलदार की मुहर और हस्ताक्षर से हल्का पटवारी की रिपोर्ट तैयार करते, साथ ही फर्जी पंच (ग्राम पंचायत सदस्य) के आधार कार्ड और बी.डी.पी.ओ. की मुहर व हस्ताक्षर भी बना लेते थे।
इसके बाद गिरोह के सदस्य के फोटो लगा कर फर्जी पहचान पत्र तैयार करते थे और इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट में जमानत करवा लेते थे। जांच में यह सामने आया कि इस गिरोह ने अब तक 150 से अधिक नशा तस्करों, हत्या के इरादे से जुड़े मामलों और अन्य गंभीर आरोपियों की फर्जी जमानतें करवाई हैं, जिससे वे जेल से बाहर आकर फिर से अपराध करने लगे।
fake bail gang arrested – जमानत प्रक्रिया के दौरान कोर्ट की वैबसाइट से जो ओ.टी.पी. जारी होता है, वह भी ये मिलीभगत और जालसाजी से हासिल कर लेते थे। इस बारे में गहन जांच की जा रही है। एस.एस.पी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और उनसे और पूछताछ की जाएगी, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।