बिहार के पटना में एक भयानक सड़क हादसा हुआ. ये सड़क हादसा पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुआ. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. पुलिस तहकीकात (8 people killed in accident) में जुटी हुई है. शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे पर शनिवार की सुबह ये भयानक हादसा हुआ. यहां ऑटो और अज्ञात वाहन में सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम आठ लोगों मौत हो गई है.
8 people killed in accident – वहीं पांच अन्य घायल बताए जा रहे हैं. सभी मृतक ऑटो पर सवार थे. नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र स्थित रेरा मलामा गांव के निवासी एक ऑटो पर सवार होकर पटना आए हुए थे. उन्हें गंगा स्नान करना था. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी हुई ऑटो जब अल्ट्राटेक फैक्ट्री के पास पहुंची, वहां एक अज्ञात वाहन से सीधी टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों की माने तो उनके अनुसार ऑटो की एक ट्रक से सीधी टक्कर हुई.