लुधियाना/जालंधर : लुधियाना पश्चिमी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना लगातार जारी है। यह गिनती खालसा कॉलेज फॉर वुमेन के ऑडिटोरियम में हो रही है, जहां सबसे पहले डाक मतों की गिनती की जा रही है। वोटों की गिनती कुल 14 राउंड में होगी और अब तक 6 राउंड पूरे हो चुके हैं। बता दें कि 19 जून को हुए (seeing the embarrassing) उपचुनाव में 51.33% मतदाताओं ने वोट डाला था।
इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान से आई थी हेरोइन की खेप, तस्करों के बड़े नेटवर्क पर्दाफाश
अब तक सामने आए नतीजों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे नीटू शटरां वाला नतीजों को देखकर बुरी तरह नाराज़ हो गए हैं। कम वोट मिलने से गुस्से में नीटू शटरां वाला ने काउंटिंग सेंटर के बाहर अपना मोबाइल फोन ही तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें – पंजाबियो को चौकन्ने रहने की सलाह! घरों से निकलने से पहले जरूर…
seeing the embarrassing – यही नहीं, जब समर्थकों ने उनके गले में हार पहनाने की कोशिश की, तो उन्होंने वह हार भी तोड़ दिए। जानकारी के मुताबिक, नीटू शटरां वाला को अब तक केवल 40 वोट मिले हैं और वह NOTA से भी पीछे चल रहे हैं। अब तक NOTA को 351 वोट मिल चुके हैं।