हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिणी भारत की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हैदराबाद से आंध्र प्रदेश के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरुपति (Secunderabad Tirupati Vande Bharat Express) के लिए शनिवार को शुभारंभ किया जो दोनों स्थानों के बीच यात्रा की अवधि में लगभग तीन घंटे की बचत करेगी। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मध्याह्न 12 बजे एक समारोह में श्री मोदी ने 20701 /20702 सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सौंदर्यराजन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुखोई एमकेआई 30 में उड़ान भरी
Secunderabad Tirupati Vande Bharat Express – इससे पहले श्री मोदी ने यहाँ आने के बाद ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। श्री मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के बाद सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन की पुनर्विकास की महत्वांकाक्षी परियोजना का शिलान्यास और हैदराबाद के उपनगरीय क्षेत्रों के लिए 13 नई एमएमटीएस सेवाओं का शुभारंभ किया तथा सिकंदराबाद से महबूबनगर के बीच करीब 85.24 किलोमीटर लंबी लाइन के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का लोकार्पण भी किया।
इसे भी पढ़ें – विदेशों में भारत का अपमान करने वालों पर अंकुश लगाना होगा : धनखड़
हैदराबाद और तिरुपति के लिए वैसे तो कई ट्रेनें चलती हैं और सिकंदराबाद से तिरुपति के बीच करीब 661 किलोमीटर की दूरी तय करने में सबसे तेज रफ्तार ट्रेन को भी कम से कम 11 से 12 घंटे लगते हैं, पर अब वंदे भारत एक्सप्रेस आठ घंटे 30 मिनट में तय करेगी। इस तरह से दोनों स्थानों के बीच यात्रा की अवधि में ढाई से तीन घंटे की कमी आएगी। श्री मोदी ने कल अपने ट्वीट में सिकंदराबाद तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस गर्व, आराम और कनेक्टिविटी का पर्याय है। इस ट्रेन से पर्यटन, विशेषकर आध्यात्मिक पर्यटन को लाभ होगा। इससे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।